
आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा: 447 युवक-युवतियों को सीधे रोजगार उपलब्ध कराते हुए जॉब ऑफर लेटर प्रदान करने के साथ दो दिवसीय रोजगार मेला आज बड़ी उपलब्धि के साथ सम्पन्न हुआ। इस वर्ष के रोजगार मेला में सर्वाधिक जॉब पैकेज 8 लाख पर नियुक्ति हुई। स्थानीय जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज द्वारा आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेला में सिर्फ भोजपुर जिला ही नहीं बल्कि देश भर के कुल 1564 प्रतिभागियों ने भाग लिया। साथ ही रोजगार प्रदान करने के लिए देश भर से 49 नामी एवं प्रतिष्ठित कम्पनियों के प्रतिनिधिगण ने अपने-अपने स्टॉल पर अपने कम्पनी के लिए योग्य युवाओं का साक्षात्कार किया और सक्षम युवाओं को ऑन स्पॉट प्लेसमेन्ट करते हुए जॉब ऑफर लेटर प्रदान कर दिया। कुछ कम्पनियों द्वारा लगभग 22 युवाओं का प्राथमिक रूप से चयन करते हुए अपने कम्पनी में विशेष ट्रेनिंग के लिए आमंत्रित किया है जिन्हें प्रशिक्षण देने के बाद उनकी योग्यता के अनुसार प्लेसमेन्ट दिया जाएगा।
रोजगार मेला के समापन सत्र में मुख्य अतिथि स्वरूप पधारी आरा नगर निगम की महापौर इन्दु देवी ने कहा कि जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज पिछले तीन वर्षों से लगातार अत्यधिक भव्य रोजगार मेला आयोजित कर रहा है। जिसमें केवल अपने कॉलेज के ही नहीं बल्कि जिला, राज्य या देश भर से रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं और रोजगार प्रदान करने वाली कम्पनियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर एक साथ एकत्रित करना समाज के लिए एक अनुठी पहल है। रोजगार प्राप्त करने वाले अभ्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए महापौर ने कहा कि आप जहां भी जायें अपनी कम्पनी के लिए इमानदारी, लग्न और कर्मठता के साथ काम करें। किसी काम को केवल कम्पनी का काम नहीं बल्कि अपना काम समझ कर करें तो जीवन में आप उच्च लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कर सकेंगे।
सफलता पर हर्ष व्यक्त
जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज के चेयरमैन डॉ. आदित्य बिजय जैन ने रोजगार मेला के व्यापक सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और कहा कि आज के अत्याधुनिक और प्रतिस्पर्धा वाले युग में युवाओे को नौकरी के पीछे दौड़ने की जगह स्वरोजगार के रूप में सूक्ष्म एंव लघु उद्योग की स्थापना करनी चाहिए। इससे वे स्वयं तो स्वरोजगार प्राप्त करेंगे ही और अपने साथ अन्य को भी रोजगार उपलब्ध करा सकेंगे। और कल को रोजगार प्रदाता के रूप में निखरेंगे।
छात्र-छात्राओं को दी जाएगी विशेष ट्रेनिंग
डॉ. जैन ने बताया कि स्वरोजगार अपनाने और उद्योग स्थापना हेतु जिनवाणी मैनेजमेन्ट कॉलेज में पूर्व से ही सूक्ष्म अथवा लघु उद्यम स्थापना के लिए एक अलग सेल बनाया गया है। जहां उद्यम स्थापना से संबंधित ट्रेनिंग आदि दी जाएगी। डॉ. जैन ने घोषणा किया कि स्वरोजगार हेतु इस कॉलेज के छात्र-छात्राओं को विशेष ट्रेनिंग दिलाकर सूक्ष्म एवं लघु उद्यम स्थापना के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही इस कॉलेज द्वारा अपने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर उद्योग स्थापना भी किया जाएगा। जिसमें कॉलेज द्वारा मार्गदर्शन के साथ भूमि, भवन, अर्थ, मशीनरी आदि उपलब्ध कराकर उद्योग स्थापित किये जाएंगे और उत्पादन से लेकर मार्केटिंग और बिक्री तक सभी स्तर पर कॉलेज और उद्यमी संयुक्त रूप से सम्मिलित रहेेंगे। यह व्यवस्था सम्भवतः भारतवर्ष के किसी महाविद्यालय में पहली व्यवस्था होगी।
स्मृति चिन्ह और किट देकर सम्मानित किया गया
देश भर से पधारे रोजगार प्रदाता कम्पनियों के प्रतिनिधिगण को स्मृति चिन्ह और किट देकर सम्मानित किया गया। दो दिवसीय रोजगार मेला के समापन सत्र में मुख्य रूप से सीपी जैन, ई. धीरेन्द्र सिंह, दुर्गा राज, वसुधा अग्रवाल, जिनवाणी जैन, भाई ब्रह्मेश्वर, प्रेम रंजन चतुर्वेदी, आलोक अंजन, आलोक वर्मा, विजय कुमार आदि उपस्थित थे। रोजगार मेला के कॉर्डिनेटर ओम कुमार ने अतिथियों, कम्पनियों के प्रतिनिधिगण और अभ्यार्थियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।