Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरेंमध्य प्रदेश

नवजात का वजन सुनकर हैरान हो जायेंगे आप, सामान्य वजन से ढाई गुना है अधिक, प्रदेश का सबसे भारी बच्चा घोषित

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक महिला ने ऐसे बच्चे को जन्म दिया है, जिसका वजन सुनकर आप हैरान हो जायेंगे. 24 वर्षीय रीता नाम की महिला ने ऑपरेशन से 5 किलो 430 ग्राम के बच्चे को जन्म दिया है. नवजात बच्चों का वजन 2.5 किलो से 3.7 किलो के बीच होता है, लेकिन इस मामले में बच्चे का वजन लगभग ढाई गुना अधिक है.

हाई रिस्क डिलीवरी थी चुनौती
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. माधव हासानी ने बताया कि महिला की स्थिति बेहद गंभीर थी। रीता की उम्र 24 वर्ष है, लेकिन उसका वजन 90 किलो से अधिक था। उसे प्री-एक्लेम्पसिया की समस्या थी, जिसमें गर्भावस्था के दौरान रक्तचाप खतरनाक रूप से बढ़ जाता है। इसके अलावा बच्चे का आकार असामान्य रूप से बड़ा था, जो कि गंभीर चिकित्सा स्थिति मानी जाती है।

मां और बच्चा दोनों सलामत
रीता की कद-काठी भी सामान्य से छोटी थी, ऐसे में सामान्य प्रसव संभव नहीं था। विशेषज्ञों ने तत्काल सिजेरियन ऑपरेशन का निर्णय लिया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कोमल विजयवर्गीय और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. सुनीता भटनागर की टीम ने ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा किया। ऑपरेशन के बाद मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। अस्पताल प्रशासन के अनुसार, इस रिकॉर्ड को अब राज्य स्तर पर दर्ज किया जाएगा। इससे पहले मध्य प्रदेश में इतना भारी नवजात कभी जन्मा नहीं था। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे की सेहत पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल मां और शिशु दोनों की स्थिति सामान्य और स्थिर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button