Pakur : नवनियुक्त झामुमो जिला अध्यक्ष से कार्यकाताओं ने की मुलाकात

अजीजुल इस्लाम एवं जिला उपाध्यक्ष समद अली का झामुमो कार्यकाताओं ने बुके देकर उनके आवास पर किया स्वागत
पाकुड़ : पाकुड़ जिले के झामुमो जिलाध्यक्ष अजीजुल ईस्लाम व जिला उपाध्यक्ष हाजी समद अली से उनके आवास पर झामुमो के पूर्व केंद्रीय समिति सदस्य शाहिद इक़बाल, झामुमो नेता विकाश साहा एवं पूर्व नगर अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने मुलाकात की. सभी ने पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएँ दी एवं पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया।
नए अध्यक्ष से बहुत सारी आशाएं है
नए अध्यक्ष के बनने से पुराने पार्टी के पदाधिकारी में खुशी के लहर है एवं उनसे बहुत सारी आशाएं भी जुड़ी हुई है. नवगठित जिला अध्यक्ष जिला कमेटी के पदाधिकारी से कार्यकर्ताओं को आशा है कि जिले में नए तरीके से संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे. एवं कार्यकर्ताओं को उनके उत्तरदायित्व से अवगत भी कराएंगे. मौके पर नगर अध्यक्ष मुकेश सिंह, नूर आलम, नजरुल इस्लाम, जहूर आलम, कदम रसूल, फ़रिजुद्दीन, तेज नारायण भगत, रियाज अंसारी, शहीद अली आदि मौजूद थे।