ख़बरें
Hariharpur : हरिहरपुर में गोली लगने से महिला की मौत

हरिहरपुर : हरिहरपुर थाना क्षेत्र के हटिया टांड़ में हुई गोली लगने से महिला की मौत मामले में हरिहरपुर पुलिस ने भाई राजा गुप्ता की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए पति रौनक गुप्ता को जेल भेज दिया. वहीं पुलिस ने आधी रात को रौनक की निशानदेही पर 9 एमएम का पिस्टल तथा खोखे को बरामद किया है, जबकि फोरेंसिक विभाग की टीम भी हरिहरपुर थाना पहुंच कर जांच कर रही है.
जमुनिया नदी घाट पर किया गया अंतिम संस्कार
हिरासत में लिए गए मृतका के पति रौनक गुप्ता ने बताया कि वह झरिया से पिस्टल लेकर आया था, वहीं पुलिस उसे ढूंढ रही है जिससे वह पिस्टल लिया था. देर शाम शव गोमो आते ही मृतका के पिता, भाई समेत सभी रिश्तेदार रोने लगे. जिसे देख उपस्थित लोगों की भी आँखें नम हो गई. मृतका का अंतिम संस्कार देर रात जीतपुर के जमुनिया नदी घाट पर किया गया.