Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
झारखंड/बिहारराज्य समाचार

क्या ‘जैक स्पैरो’ की होगी वापसी? जॉनी डेप पर प्रड्यूसर का बड़ा बयान

'कैप्टन जैक स्पैरो' की भूमिका को लेकर जहां खबरें थी कि इस किरदार के लिए अब किसी नए सुपरस्टार की तलाश हो रही है, वहीं इसे लेकर अब ताजा अपडेट है। दरअसल प्रड्यूसर जेरी ब्रुकहाइमर ने हिंट दिया है कि जॉनी डेप ही एक बार फिर से कैप्टन जैक स्पैरो की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

फेमस हॉलीवुड फ्रेंचाइजी फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' की पांचवीं सीरीज 'डेड मेन टेल नो टेल्स' को रिलीज हुए तकरीबन 8 साल गुजर गए हैं। प्रड्यूसर जेरी ब्रुकहाइमर ने अब इसे लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।

पांच बार निभा चुके हैं 'कैप्टन जैक स्पैरो' का रोल
डेप ने साल 2003 में 'द कर्स ऑफ द ब्लैक पर्ल' में पहली बार जैक स्पैरो की भूमिका निभाई थी। इसके बाद साल 2006 में 'डेड मैन्स चेस्ट', 2007 में 'एट वर्ल्ड्स एंड', 2011 में 'ऑन स्ट्रेंजर टाइड्स' और 2017 में 'डेड मेन टेल नो टेल्स' में अपना यही फेमस किरदार निभा चुके हैं।

छठी सीरीज में उनके फेमस किरदार को लेकर हो रही बातचीत
ब्रुकहाइमर ने अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में 'एंटरटेनमेंट वीकली' को बताया कि उन्होंने और डेप ने छठी सीरीज में उनके फेमस किरदार को लेकर बातचीत की है। प्रड्यूसर ने कहा कि डिज़्नी भले एक्टर से अलगाव कर चुका हो लेकिन वो 'सिटी ऑफ लाइज' स्टार को फिल्म में लेने के लिए एक्साइटेड हैं।

जॉनी डेप पर पत्नी ने लगाया था शारीरिक शोषण का आरोप
याद दिला दें कि एम्बर हर्ड के साथ चल रहे घरेलू आरोप से जुड़े मुकदमे के दौरान एक्टर ने ये मान लिया था कि डिज़्नी ने उनसे नाता तोड़ लिया होगा। खासकर 2018 में एक आर्टिकल छपने के बाद, जिसमें उनकी पूर्व पत्नी हर्ड ने घरेलू हिंसा का शिकार होने की बात कही थी। बता दें कि साल 2016 में एंबर हर्ड ने जॉनी डेप से तलाक के लिए अर्जी दी और उन पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। डेप ने हर्ड पर 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का मुकदमा दायर किया था और ये दावा किया था कि हर्ड के एक लेख ने उनके करियर को नुकसान पहुंचाया है। इसके बाद हर्ड ने डेप पर 100 मिलियन डॉलर के मानहानि का मुकदमा दायर किया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि डेप के वकीलों ने उनके बयानों से उन्हें बदनाम किया।

क्या जॉनी डेप कैप्टन जैक स्पैरो के रूप में लौट रहे हैं?
ब्रुकहाइमर ने 'आउटलेट' को बताया कि जॉनी डेप जैक स्पैरो की भूमिका फिर से निभाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, 'अगर उन्हें इस किरदार की कहानी पसंद आती है तो मुझे लगता है कि वो इसे ज़रूर करेंगे।

फ्रैंचाइज़ी की छठी फिल्म को लेकर चर्चा 2019 से चल रही
बता दें कि 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' फ्रैंचाइज़ी की छठी फिल्म को लेकर चर्चा 2019 से चल रही है, लेकिन मेकर्स ने कोई ऑफिशियल अपडेट अब तक नहीं दिया है। ब्रुकहाइमर ने कहा था कि वह अभी भी कैप्टन जैक स्पैरो को इसमें देखना चाहते हैं।

'कैप्टन जैक स्पैरो' के लिए हेनरी कैविल के नाम की थी चर्चा
यहां ये भी याद दिलाना चाहेंगे कि एक्टर और डिज्नी के बीच चल रही कॉन्ट्रोवर्सी के बीच खबर आई थी किअब अगले 'कैप्टन जैक स्पैरो' हेनरी कैविल हो सकते हैं। ये चर्चा काफी तेज थी कि 'सुपरमैन' और 'द विचर' में अपने रोल के लिए फेमस रहे कैविल इस आइकॉनिक समुद्री डाकू के रोल को निभा सकते हैं। हालांकि, अब इस खबर पर पूरी तरह से विराम लगता दिख रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button