क्या इस बार बीजेपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला बनेगी, जानें तीन नेत्रियों के नाम, जो रेस में है आगे

चर्चा है कि अध्यक्ष पद की रेस में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान और वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े भी शामिल हैं. पर अब कुछ मीडिया रिपोर्ट में संभावना जताई गई है कि भाजपा को पहली बार महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल सकती है. संघ का भी महिला अध्यक्ष को लेकर सकारात्मक स्टैंड है. संगठन के नेतृत्व का मानना है कि इससे रणनीतिक रूप फायदा होगा. महिला मतदाताओं को भाजपा के प्रति और रुझान बढ़ेगा. आइये जानते हैं कि किन तीन महिला राजनेताओं के नाम अध्यक्ष पद की रेस में आगे हैं.
दग्गुबाती पुरंदेश्वरी
डी पुरंदेश्वरी आंध्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का पद संभाल रही हैं. 2014 में उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी. पुरंदेश्वरी बेहतरीन वक्ता हैं इसलिए उन्हें दक्षिण की सुषमा स्वराज भी कहते हैं.वह पांच भाषाओं तेलगु, हिंदी, तमिल, अंग्रेजी और फ्रेंच बोल लेती हैं. वह दक्षिण भारत में भाजपा के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकती हैं.
वनथी श्रीनिवासन
वनथी श्रीनिवासन तमिलनाडु की कोयंबटूर साउथ सीट से विधायक हैं.उन्होंने 1993 में भाजपा की सदस्यता ली. वह राज्य में सचिव, महासचिव और उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद भी संभाल चुकी हैं. वकील रह चुकी वनथी 2020 में भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
निर्मला सीतारमण
इस रेस में निर्मला सीतारमण का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. वित्त मंत्री सीतारमण देश की राजनीति में भी बड़ा चेहरा बन चुकी हैं. हाल में उन्होंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव बीएल संतोष से भी मुलाकात की थी.