आजकल क्यों चर्चा में हैं IPS सृष्टि गुप्ता? क्यों कहा जाता है उन्हें लेडी सिंघम, जानें यहां

हरियाणा के पंचकूला की डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने देर रात क्लबों, शराब ठेकों और नाकों पर छापामारी कर हड़कंप मचा दिया है. वह यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि ये जगहें असामाजिक तत्वों की गतिविधियों के अड्डे न बने बल्कि सुरक्षित जगहें बनी रहें. आईपीएस सृष्टि गुप्ता को लोग हरियाणा की लेडी सिंघम भी कहते हैं. इससे पहले उन्होंने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के नाम से चल रही एक फर्जी वेबसाइट का भंडाफोड़ करके भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
2.स्कूल से लेकर कॉलेज तक मेधावी रही हैं सृष्टि गुप्ता
IPS सृष्टि गुप्ता देश की राजधानी दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने वसंत कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की है और वह पढ़ाई में इतनी मेधावी रही हैं कि साल 2011 में उन्हें गोल्ड मेडल भी मिला है. स्कूलिंग खत्म होने के बाद साल 2012 में उन्होंने जेईई की परीक्षा पास की और दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में उन्होंने दाखिला लिया. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक की पढ़ाई की और सभी सेमेस्टर में डिस्टिंक्शन हासिल किया.
यूपीएससी क्रैक करने से पहले प्राइवेट सेक्टर में किया जॉब
लगातार पढ़ाई में मेधावी रहने की वजह से साल 2012 में उन्हें ओपी जिंदल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट स्कॉलरशिप (ओपीजेईएमएस) से भी सम्मानित किया गया. स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने नोएडा की एक कंपनी में ट्रेनी के रूप में कारपोरेट का एक्सपीरियंस भी हासिल किया और बाद में सात महीने तक दिल्ली में सिमा लैब्स में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम किया.
यूपीएससी क्रैक करने में लग गए 5 साल
अपनी सिविल सेवा यात्रा के बारे में बात करते हुए उन्होंने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को पास करने में उन्हें पांच साल लग गए और तमाम चुनौतियों के बावजूद उन्होंने साल 2020 यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 171वीं रैंक हासिल की और भारतीय पुलिस सेवा के लिए चुनी गईं.