
राजद में ‘जयचंद’ कौन है? आखिर लालू यादव ने जब अपने बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को परिवार और पार्टी से बाहर निकाला तो तेजप्रताप यादव ने पिता के लिए किए भावुक पोस्ट में किन लोगों की तरफ इशारा करते हुए लिखा कि उनके खिलाफ राजनीति कुछ लोग करते हैं. तेजप्रताप के पोस्ट को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं.
तेजप्रताप यादव का इमोशल पोस्ट
दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने प्रेम-प्रसंग को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं. पिछले दिनों उनकी कुछ तस्वीरें एक युवती के साथ वायरल हुई. तेजप्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट हुआ जिसमें अनुष्का यादव से प्रेम-प्रसंग की बात स्वीकार की गयी. बाद में इस पोस्ट को साजिश बताते हुए डिलिट कर लिया गया लेकिन लालू यादव ने सख्त कदम उठाते हुए तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया. तेजप्रताप यादव ने अब सोशल मीडिया पर पोस्ट करके माता-पिता को अपना जवाब दिया है.
मां-पिता के लिए इमोशनल पोस्ट
तेजप्रताप यादव ने रविवार को एक पोस्ट सोशल मीडिया पर किया. उनका यह इमोशनल पोस्ट अपने माता-पिता के लिए है. जिसमें उन्होंने लिखा कि मम्मी-पापा ही उनकी दुनिया हैं. तेजप्रताप लिखते हैं कि- आप और आपका आदेश भगवान से बढ़कर है. उन्होंने केवल माता-पिता के विश्वास और प्यार की इच्छा जतायी. वहीं अपने खिलाफ साजिश का इशारा भी तेजप्रताप ने दिया है.
जयचंद का भी किया जिक्र
तेजप्रताप ने अपने पोस्ट में ‘जयचंद’ का जिक्र किया. लालू यादव ने बड़े बेटे को पार्टी और परिवार से बाहर किया तो तेजप्रताप यादव ने अपने संदेश में एक जगह जिक्र किया- ‘पापा आप नही होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग…’ जिसके बाद अब यह चर्चा लोगों के बीच हो रही है कि तेजप्रताप ने किसकी तरफ ये इशारा किया है. आखिर राजद में तेजप्रताप के खिलाफ राजनीति करने वाले वो लोग कौन हैं, जिन्हें तेजप्रताप जयचंद कह रहे हैं.