क्या है स्कैल्प मिसाइल? जिसने उड़ाई पाकिस्तान की नींद, रडार से रही दूर, जानें खासियत

Operation Sindoor: 6 मई 2025 देर रात भारत ने भारतीय वायुसेना ने राफेल जेट्स से बहावलपुर, मुरीदके, कोटली, और मुजफ्फराबाद जैसे आतंकी ठिकानों पर हमले किए, जो लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के गढ़ थे। जानकारी के मुताबित भारत ने इस कार्रवाई में राफेल फाइटर जेट्स से SCALP क्रूज मिसाइलों और AASM HAMMER बमों का इस्तेमाल किया है।
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ये हमले ‘सटीक और गैर-उत्तेजक’ थे, और इसमें किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली मिसाइल SCALP की बात करें तो इसको ब्रिटेन में Storm Shadow कहते हैं, एक फ्रेंच-ब्रिटिश क्रूज मिसाइल है। भारत ने इसे 2016 में 36 राफेल जेट्स के सौदे के साथ हासिल किया था। ये मिसाइल राफेल से छोड़ी जाती है और दूर के ठिकानों को बिना चूक के तबाह कर सकती है।
कितनी है इसकी रफ्तार?
इस मिसाइल का वजन 1300 किलोग्राम और लंबाई 5.1 मीटर है। ये 1050 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ती है, लेकिन सबसोनिक रहती है, जिससे इसकी स्टील्थ और सटीकता बेजोड़ रहती है। SCALP की रेंज 500 से 600 किमी है, यानी भारत अपने इलाके से ही PoK या पाकिस्तान के गहरे ठिकानों को निशाना बना सकता है। इसका 450 किलोग्राम का BROACH वारहेड पहले मोटी दीवारों या बंकरों को चीरता है, फिर भीतर विस्फोट करता है। SCALP की स्टील्थ खूबी इसे खास बनाती है। ये लक्ष्य के पास सिर्फ 50 मीटर की ऊंचाई पर उड़ती है, जिससे पाकिस्तान का HQ-9 रडार इसे पकड़ नहीं पाया।
इसका नेविगेशन सिस्टम GPS, इनर्शियल नेविगेशन, और टेरेन रेफरेंस सिस्टम पर चलता है, जो पहाड़ी इलाकों में भी सही रास्ता दिखाता है। इन्फ्रारेड सीकर और ऑटोमैटिक टारगेट रिकग्निशन इसे खराब मौसम या इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग में भी सटीक बनाता है। हर राफेल दो SCALP मिसाइलें ले जा सकता है, और ये दिन-रात सहित हर मौसम में काम करती है।
AASM HAMMER का भी हुआ इस्तेमाल
भारतीय सेना ने SCALP के साथ राफेल जेट्स से AASM HAMMER बमों का भी इस्तेमाल किया। ये फ्रेंच स्मार्ट बम, जिन्हें सैफरान कंपनी ने बनाया है। ये बम 70-100 किमी की रेंज के साथ गतिशील और छोटे ठिकानों को निशाना बनाने में माहिर माने जाते हैं। HAMMER में GPS और लेजर गाइडेंस सिस्टम होता है, जो इसे हर मौसम में सटीक बनाता है। ऑपरेशन सिंदूर में SCALP ने बड़े आतंकी कैंपों को नष्ट किया, जबकि HAMMER ने सहायक ढांचों या चलते-फिरते लक्ष्यों को तबाह किया।
भारत की सैन्य रणनीति को करती है मजबूत
SCALP मिसाइल भारत की सैन्य रणनीति को कई मायनों में मजबूत करती है। इसकी 500-600 किमी की रेंज और स्टील्थ ताकत भारत को दूर से हमला करने की सुविधा देती है, जिससे राफेल जेट्स को दुश्मन के हवाई रक्षा सिस्टम के करीब जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। ऑपरेशन सिंदूर में इसने आतंकी ठिकानों को बिना नागरिकों को नुकसान पहुंचाए नष्ट किया है। 2020 में लद्दाख तनाव के वक्त SCALP से लैस राफेल जेट्स ने गहरे हमले की क्षमता दिखाई थी। अब अंबाला और हाशिमारा में तैनात राफेल स्क्वाड्रन SCALP के साथ भारत की सीमाओं को और सुरक्षित करते हैं।
वहीं, HAMMER, भले ही SCALP जितनी लंबी रेंज वाला न हो, लेकिन इसकी सटीकता और लचीलापन इसे छोटे और मूविंग लक्ष्यों तबाह करने में सक्षम बनाता है। ऑपरेशन सिंदूर में HAMMER ने SCALP के साथ मिलकर भारत के हमले को और प्रभावी बनाया। ये दोनों हथियार भारत की स्वदेशी मिसाइलों, जैसे ब्रह्मोस और निर्भय, के साथ मिलकर एक मजबूत डिफेंस सिस्टम बनाते हैं। SCALP और HAMMER भारत की ताकत को बढ़ाते हैं।