Weather News: छत्तीसगढ़ में मोंथा चक्रवात का कहर, बस्तर-सुकमा में भारी बारिश का अलर्ट

CG Weather News: बंगाल की खाड़ी से उठा साइक्लोन मोंथा अब आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों की ओर तेजी से बढ़ रहा है, जिसके असर से छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि आज, यानी 29 अक्टूबर को दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा और 60–80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में मोंथा चक्रवात का प्रभाव 28 अक्टूबर से ही दिखने लगा है। रायपुर समेत कई जिलों में देर रात बारिश दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक गायत्री वाणी ने बताया कि चक्रवात का सबसे ज्यादा असर आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों पर रहेगा, लेकिन इसका असर दक्षिण छत्तीसगढ़ तक पहुंचेगा, जहां लगातार बारिश हो रही है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट:
मौसम विभाग ने बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इन इलाकों में हवाओं की गति 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। वहीं, राजधानी रायपुर और दुर्ग में बादल छाए रहने के साथ गरज-चमक के बीच हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
विभाग ने कहा है कि मोंथा चक्रवात का असर 31 अक्टूबर तक बना रह सकता है। चक्रवात के कमजोर पड़ने के बाद भी मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। अगले दो दिनों तक तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।



