सीनेट में वोटिंग फेल, ट्रंप ने सरकारी कर्मचारियों को दी नौकरी छिनने की चेतावनी – जानिए क्या होगा अब

वाशिंगटन। अमेरिका US government shutdown के कगार पर खड़ा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शटडाउन को टालने में मदद करने के बजाय हालात और जटिल कर दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी थी कि शटडाउन होने पर कई सरकारी कर्मचारी अपनी नौकरी खो सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि कुछ कर्मचारी, विशेष रूप से डेमोक्रेट्स, नौकरी से निकाले जा सकते हैं।
सीनेट में 55-45 के बहुमत से मतदान होने के बाद आधी रात के बाद सरकार के कामकाज को चालू रखना मुश्किल हो गया है। एजेंसियां गैर-जरूरी सेवाओं को निलंबित करने की तैयारी में हैं, जिससे एयर सर्विस और अन्य विभाग प्रभावित होंगे।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह लगभग 80 वर्षों में सरकारी कर्मचारियों का सबसे बड़ा लेऑफ होगा। 1,50,000 से ज्यादा फेडरल कर्मचारी बायआउट प्रोग्राम के तहत नौकरी छोड़ने के लिए तैयार हैं।
अगर शटडाउन लागू होता है, तो मिलिट्री मेंबर्स, बॉर्डर एजेंट्स और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स काम करेंगे, लेकिन उन्हें वेतन नहीं मिलेगा। सोशल सर्विसेज और मेडिकेयर पेमेंट जारी रहेंगे, जबकि शिक्षा विभाग अपने 90% कर्मचारियों को फर्लो करेगा।
ईपीए एनवायरमेंटल क्लीनअप ऑपरेशन्स रोक देगा, स्मॉल बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन लोन वितरण बंद कर देगा, और श्रम विभाग की मासिक रोजगार रिपोर्ट में देरी होगी। स्मिथसोनियन म्यूजियम और नेशनल जू बंद होंगे, वहीं नेशनल पार्क सीमित कर्मचारियों के साथ काम करेंगे।