आरा : ट्रक ने यात्री बस में मारी टक्कर, ग्रामीणों ने बचाई जान
चौबीस हो गए जख्मी, जनहानि नहीं

आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा। भोजपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से यात्री बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस 10 फीट उछलकर सड़क से नीचे गड्ढे में गिर गई। इसके बाद पेड़ से टकरा गई। हादसे में करीब 24 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलों को गाड़ी से निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। घटना आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हाट पोखर के पास की है।
घायलों में अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के खरौरा गांव निवासी मनोज राय (36), खननी खुर्द गांव के इंद्रजीत पासवान (18), उसकी बहन ऊषा कुमारी (23), बक्सर के कड़सर निवासी अवध बिहारी चौधरी (80), जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कहथू गांव के दीपू कुमार (17), पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद निवासी तोहिद शेख जाहिर शेख (38), धनगाई के धनगाई निवासी ओम प्रकाश पांडेय (50), बेटी साक्षी कुमारी (17), बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के महादेवगंज गांव निवासी मनीष कुमार (35), पत्नी जयंती कुमारी (31) और बेटा उत्कर्ष कुमार (4) समेत दो दर्जन से ज्यादा लोग शामिल हैं।