Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

भारी बारिश के चलते वैष्णो देवी यात्रा फिर स्थगित, श्रद्धालुओं को इंतजार

Vaishno Devi Yatra एक बार फिर से श्रद्धालुओं के लिए रोक दी गई है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित पवित्र माता वैष्णो देवी गुफा मंदिर की यात्रा रविवार, 14 सितंबर से शुरू होने वाली थी, लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए इसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया।

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि भवन परिसर और यात्रा मार्गों पर लगातार हो रही बारिश से सुरक्षा को खतरा है। इसलिए श्रद्धालुओं की जान की हिफाजत को ध्यान में रखते हुए यात्रा रोकने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और मौसम में सुधार होने पर ही आगे की जानकारी दी जाएगी। साथ ही श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से ही सूचना प्राप्त करें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

गौरतलब है कि 26 अगस्त को अर्धकुंवारी के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के नजदीक हुए भूस्खलन में 34 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इस हादसे के बाद से ही Vaishno Devi Yatra निलंबित थी। त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित यह मार्ग कटरा से लगभग 12-13 किलोमीटर लंबा है, जहां हर साल लाखों भक्त मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आते हैं।

भूस्खलन की त्रासदी ने मौसम चेतावनी और सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े किए। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि बादल फटने से ठीक पहले ही यात्रा को रोका गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button