यूपी पुलिस ने फिरौती मामले में सोनीपत से आरोपी सन्नी को किया गिरफ्तार

पानीपत/सोनीपत
पानीपत में स्कूल चेयरमैन से ई-मेल के जरिए फिरौती मांगने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। यूपी पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत जिले से आरोपी सन्नी उर्फ सनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पानीपत और मेरठ में अलग-अलग स्कूल संचालकों को धमकी भरे ई-मेल भेजकर लाखों रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने IP एड्रेस ट्रैक कर आरोपी तक पहुंच बनाई। पानीपत के सेक्टर 13/17 क्षेत्र में चार स्कूलों के चेयरमैन विजेंद्र मान ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 24 अगस्त को स्कूल की ई-मेल आईडी पर उन्हें धमकी भरा संदेश मिला, जिसमें 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। रकम न देने पर उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस संबंध में 16 दिसंबर को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। इसी तरह मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल के संचालक कमलजीत सिंह को भी 10 दिसंबर को ई-मेल के जरिए 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। ई-मेल में हथियारों की तस्वीरें और एक ऑडियो क्लिप भी शामिल थी।
मेरठ पुलिस ने मामले की जांच के दौरान Gmail के माध्यम से भेजे गए ई-मेल का IP एड्रेस निकलवाया और Google से तकनीकी जानकारी प्राप्त की। IP लोकेशन ट्रेस होने पर पुलिस टीम सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र स्थित खेड़ी रोड, गांधी नगर पहुंची, जहां से आरोपी सन्नी उर्फ सनी को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने दोनों मामलों में ई-मेल भेजने की बात स्वीकार कर ली। उसके सिस्टम से डिजिटल साक्ष्य भी बरामद किए गए हैं। जांच में यह भी सामने आया कि सन्नी के खिलाफ पहले से ही पानीपत के सेक्टर 13/17 थाने में इसी तरह का एक मामला दर्ज है।
फिलहाल आरोपी मेरठ पुलिस की हिरासत में है, जबकि पानीपत पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच जारी है।



