Numerology: इस मूलांक की लड़कियां, पैसा छापने में होती है आगे…पति या परिवार की कमाई पर नहीं होती निर्भर

मूलांक 4 वाली लड़कियां
Numerology: देसी भाषा में बात की जाए तो इस मूलांक की लड़कियां थोड़ी नखरे वाली. अड़ियल. और जिद्दी होती हैं. एक बार जो ठान लें उसके करके ही दम लेती हैं. हम बात कर रहे हैं मूलांक 4 की. जिनका जन्म 4, 13, 22, या 31 तारीख को होता है उनका मूलांक 4 होता है. इनका ग्रह स्वामी राहु होता है. इस वजह से ये मेहनती, अनुशासित, साहसी, और बुद्धिमान. ऐसी लड़कियों के पास कभी भी धन की कमी नहीं होती है.
मेहनत और लगन से करती हैं काम
इस मूलांक की लड़कियां हर काम को पूरी मेहनत से करती हैं. चाहे बिजनेस हो या जॉब, ये लंबे समय तक टिकी रहती हैं.
क्रिएटिव बिजनेस आइडिया
मूलांक 4 की लड़कियां नए और अनोखे बिजनेस आइडियाज पर काम करती हैं, जैसे ई-कॉमर्स, टेक स्टार्टअप, या फ्रीलांसिंग, और जल्दी सफलता पाती हैं.
आजादी पसंद होती है
मूलांक 4 के लोगों को अपनी आजादी बहुत प्यारी होती है. वो इसमें किसी की भी दखलअंदाजी पसंद नहीं करते हैं. ऐसे लोग अपनी शर्तों पर अपने तरीके से जीना पसंद करते हैं. इस वजह से इनके रिलेशनशिप में भी दिक्कत आती है.
रहस्यमयी और आकर्षक
इनका व्यक्तित्व रहस्यमयी होता है, जो लोगों को आकर्षित करता है. इनके दिमाग में क्या चल रहा है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है. ये नेगोशिएशन और क्लाइंट डीलिंग में माहिर होते हैं. इनकी क्रिएटिव सोच इन्हें फैशन, डिज़ाइन, या टेक जैसे क्षेत्रों में चमक देती है.
इंडिपेंडेंट होती हैं इस मूलांक की लड़कियां
इस मूलांक की लड़कियां किसी की मदद के बिना अपने दम पर आगे बढ़ते हैं और पति या परिवार की कमाई पर निर्भर नहीं रहते.
हमेशा नया सोचते हैं
राहु इन्हें साहसी और नया सोचने वाला बनाता है. ये मुश्किल हालात में भी हार नहीं मानते और नई राह बनाते हैं. मसलन अगर कोई बिजनेस फेल हो जाए, तो ये नया आइडिया लेकर फिर से कोशिश करते हैं.
मूलांक 4 वालों को क्या नहीं करना चाहिए
मूलांक 4 वाले लोगों को अपने जिद्दी स्वभाव और दूसरों की निंदा करने से बचना चाहिए. उन्हें दूसरों को झूठे आश्वासन देने से भी बचना चाहिए.
विदेश जाने के योग
इस मूलांक वालों के बारे में कहा जाता है कि ये ट्रैवलिंग के बहुत शौकीन होते हैं. ऐसे लोग अक्सर अपने मूल स्थान से दूर जाते हैं, जैसे कि विदेश यात्रा या कार्यस्थल में परिवर्तन.
जल्दीबाजी
मूलांक 4 की लड़कियां जल्दबाजी में रहती हैं. इस वजह से इन्हें कई बार काम में परेशानी भी आ जाती है. ये लोग काम में इतना डूब जाते हैं कि कभी-कभी तनाव और चिंता का शिकार हो सकते हैं.
4 मूलांक वालों के लिए उपाय
शनिवार को काले तिल या काला कपड़ा दान करें. ॐ रां राहवे नमः मंत्र को रोज़ 108 बार जपें. इससे राहु का नकारात्मक प्रभाव कम होता है. मूलांक 4 वाले लोगों को कालभैरव की पूजा करना लाभकारी रहेगा. नीला नीलम या गोमेद रत्न पहनें, लेकिन पहले ज्योतिषी से सलाह लें.