राज्य समाचारछत्तीसगढ़
पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, अवैध रूप से कर रहे थे सप्लाई

धमतरी। धमतरी पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार को लेकर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाओं के टैबलेट के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 784 नग नशीली दवाइयों का टैबलेट बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि, कुरुद थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, दो युवक मोटरसाइकिल से अवैध रूप से बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं का सप्लाई करने के लिए जा रहा है।
सूचना पर पुलिस ने ग्राम मरौद में घेराबंदी कर दोनों युवक को रोका। जिसकी तलाशी लेने पर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाओं का टैबलेट बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि, पकड़े गए आरोपी अजय उर्फ राजा कुर्रे और डीलेश्वर कुमार उर्फ डीलू यादव ग्राम मरौद के रहने वाले है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।