Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरें

दो पति, एक प्रेमी, जेठ-ससुर से संबंध, फिर सास की हत्या, जानें कातिल हसीना की कहानी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली पूजा का नाम सास की हत्या में सामने आने के बाद उसके अनैतिक संबंधों का पूरा चिट्‌ठा सामने आ गया. पूजा के एक नहीं कुल दो पति रह चुके हैं. बावजूद जेठ से भी उसने फिजिकल रिलेशन रखा. इस संबंध से एक बेटी के जन्म का भी दावा किया जा रहा है.

पूजा जाटव यहीं नहीं रुकी. उसने ससुर से भी संबंध बनाने शुरू कर दिए. जमीन की डील में सास बीच में आई तो अपनी बहन और उसके प्रेमी की मदद से उन्हें ही रास्ते से हटा दिया. आरोप है कि पूजा ने साजिश रचकर सास की हत्या करा दी. अब इस पूरी कहानी में नया मोड़ आया है. पूजा के भैया-भाभी भी उसके नाम से खौफ खा रहे हैं.

क्या बोले भैया-भाभी
हत्याकांड में पूजा और उसकी बहन का नाम सामने आने के बाद उसके भाई और भाभी का रिएक्शन आया है. उनका कहना है कि अब उन्हें भी पूजा से डर लगने लगा है. आरोपी पूजा के भैया-भाभी बोले- ‘जिन्होंने अपनाया जब उनके साथ इतना बड़ा कांड कर गई है तो हमारे साथ क्या नहीं करेगी. गलत किया है…सजा तो मिलनी ही चाहिए. जेल से बाहर आने के बाद हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे. वो बीमार पिता को छोड़कर गई. इसके बाद से हमने उससे संबंध तोड़ दिए हैं

पूजा पहले भी जा चुकी है जेल
पहली शादी के बाद से ही पूजा ने आपराधिक दुनिया में एंट्री ले ली थी. पहली शादी एमपी के ओरछा निवासी रमेश से हुई. शुरूआत में सब सामान्य था, लेकिन धीरे-धीरे झगड़े बढ़े और फिर एक दिन उसने पति पर गोली चलवा दी. रमेश बच गया. पूजा जेल गई. आर्म्स एक्ट में पेशी के दौरान पूजा की मुलाकात यूपी के झांसी स्थित टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव निवासी लाखन ऊर्फ कल्याण से हुई. कल्याण पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज थे.

लिव-इन में रहने लगी पूजा
कल्याण के साथ पूजा लिव-इन में रहने लगी. एक दिन कल्याण की सड़क हादसे में संदिग्ध मौत हो गई. उसके बाद पूजा अकेली पड़ गई. कल्याण के पिता अजय राजपूत इंसानियत दिखाते हुए उसे बेटे की विधवा मानकर घर ले आए. यहां जेठ संतोष और जेठानी रागिनी ने उसका ख्याल रखा.

पहले जेठ फिर ससुर से बने संबंध
आरोप है कि पूजा जाटव ने पहले जेठ को अपनी खूबसूरती और अदाओं में फांस लिया. जेठ से संबंध बने और पूजा गर्भवती हो गई. उसने एक बच्ची को जन्म दिया. जेठानी विरोध किया पर वो कुछ कर नहीं पाई. उसने ससुर से भी शारीरिक संबंध बनाए. बात सास तक पहुंची.

8 बीघे जमीन पर थी पूजा की नजर
पूजा ने मौका देख खुद को कल्याण की विधवा बताते हुए उसके हिस्से की जमीन यानी 8 बीघे की मांग कर दी. पूजा का प्लान जमीन बेचकर ग्वालियर में जाकर बसना था. जेठ और ससुर मान गए पर सास ने इस मांग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. ससुर अजय के नाम पर झांसी में कुल 16 बीघे जमीन है.

सास की हत्या की रची साजिश
इधर पूजा ने अपनी बहन, उसके प्रेमी के साथ मिलकर सास की हत्या की साजिश रची. 22 जून को पूजा ने बेटी का जन्मदिन मनाने के बहाने ससुर और जेठ को ग्वालियर बुला लिया. 23 जून की सुबह, बहन कमला उर्फ कामिनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा को झांसी भेज दिया. यहां दोनों मोटरसाइकल से आए. सास सुशीला देवी अकेली थी. सास को नशीली दवा दी गई. बेहोशी के बाद उनका गला दबाकर हत्या कर दी गई. मर्डर के बाद कामिनी और अनिल फरार हो गए.

पहले जेठानी फिर ससुर को फंसाने की कोशिश
ससुर अजय को लगा कि बड़ी बहू रागिनी ने ये सब किया है क्योंकि रागिनी पति और ससुर के व्यवहार से खफा रहती थी. जेठानी को फंसते देख पूजा चुप रही. जैसे ही पूजा से पूछताछ हुई तो उसने ससुर को फंसाना शुरू कर दिया. जब पुलिस ने ससुर अजय से पूछताछ की तो उन्होंने पूजा को लेकर कुछ ऐसी बातें बताई जिससे पुलिस का संदेह पुख्ता हो गया. फिर पुलिस ने कड़ाई से पूजा से पूछा तो उसने सब कबूल कर लिया. मामले में पूजा की बड़ी बहन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पूजा ने उसे जमीन में हिस्सा का लालच देकर सास का मर्डर कराया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button