Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरें

Gamharia : नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय सशक्त पंचायत नेत्री अभियान में शामिल हुई सरायकेला-खरसावां जिले की दो मुखिया

गम्हरिया : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के चार व पांच मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन सशक्त पंचायत नेत्री अभियान का आयोजन हुआ. इसमें पूरे देश से करीब 1200 महिला जनप्रतिनिधि शामिल हुए, जिसमें सरायकेला-खरसावां जिले से दो मुखिया ने भी भाग लिया. इसमें गम्हरिया प्रखंड के बुरूडीह पंचायत की संगीता कुमारी व राजनगर प्रखंड के कुजू पंचायत की मुखिया पिंकी बोदरा भी शामिल थे.

महिला पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक किया गया

कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खड़से सहित अन्य की उपस्थिति में महिला पंचायत प्रतिनिधियों को जागरूक किया गया कि कैसे वह आत्मनिर्भर होकर काम कर सकती हैं. इसके अलावा उनकी नेतृत्व क्षमता विकसित करने के साथ ही विभिन्न प्रशिक्षण दिया गया. इसमें घरेलू हिंसा, दहेज, कार्य स्थल पर यौन उत्पीड़न, बाल यौन उत्पीड़न, बाल विवाह, लिंगभेद, मानव तस्करी, तकनीकी आधारित हिंसा और भारतीय न्याय संहिता के कानून प्रविधानों को बिंदुवार समझाया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button