सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खिलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

राजधानी रायपुर में पुलिस ने अवैध जुए पर बड़ी कार्रवाई की है। सतर्कता और लगातार चल रहे अभियान के तहत Raipur Satta Patti Case में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी रोज़ काम पर जाने का बहाना बनाकर घर से निकलते थे और जोरापारा इलाके में किराए के मकान में सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खिलाते थे।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर अवैध शराब, जुआ और सट्टे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान थाना मौदापारा पुलिस को सूचना मिली कि जोरापारा में दुर्गेश नामक व्यक्ति के घर में अवैध सट्टा चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने छापा मारकर दो आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ा।
आरोपियों की पहचान और तरीका
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रूपेश राव (28 वर्ष) और रोहित चेलक (34 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे ‘कल्याण’ नामक ओपन-क्लोज सट्टे से जुड़े थे। ये ग्राहक से रकम लेकर पर्चियों पर दांव लिखते थे और शाम को अपने घर लौट जाते थे ताकि किसी को संदेह न हो।
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने मौके से कई सट्टा पट्टी की पर्चियाँ, हाथ से लिखे दांव के कागज और ₹4000 नकद जब्त किया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। मौदापारा थाना ने उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस की अपील
इस कार्रवाई में पुलिस टीम के नारायण साहू, नरेंद्र साहू, नंद कुमार, पवन वर्मा और रवि कांत कोशले का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने कहा कि अवैध जुआ समाज और अर्थव्यवस्था दोनों को नुकसान पहुंचाता है। आम नागरिकों से अपील है कि ऐसी गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।