Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
Success Storyदेश

ग्लैमर की दुनिया छोड़ तस्कीन खान ने UPSC क्रैक कर रचा इतिहास, ब्यूटी विद ब्रेन की बनी मिसाल

साल 2022 में तस्कीन खान ने यूपीएससी परीक्षा में 736वीं रैंक के साथ कामयाबी हासिल की थी. इसके अलावा तस्कीन सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं, जिनके सोशल मीडिया पर काफी फॉलोवर्स हैं. वह मॉडलिंग में भी करियर में हाथ आजमा चुकी हैं. साल 2016-17 में तस्कीन खान मिस देहरादून और मिस उत्तराखंड का खिताब जीत चुकी हैं. वह मिस इंडिया बनने का सपना देखती थीं, लेकिन उनके पिता की रिटायरमेंट के बाद उनके लिए मुश्किलें शुरू हो गईं.

तस्कीन खान ने साइंस स्ट्रीम से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की. वह पढ़ाई में शुरू से ही होनहार छात्रा रहीं. 10वीं और 12वीं दोनों में उनके 90% से ज्यादा अंक आ
ए थे.

तस्कीन खान एक प्रोफेशनल मॉडल रही हैं, जो अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में बास्केटबॉल चैंपियन भी रहीं. साथ ही, वह राष्ट्रीय स्तर की डिबेटर भी रही हैं. स्कूली पढ़ाई के बाद उन्होंने एनआईटी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम भी पास कर लिया था, लेकिन पिता के रिटायरमेंट के बाद इतनी बड़ी फीस देना आसान नहीं था.

इसके बाद तस्कीन का रुझान यूपीएससी की ओर हो गया. साल 2020 में उन्हें जामिया मिलिया इस्लामिया की फ्री कोचिंग का मौका मिला, जिसके बाद वह दिल्ली शिफ्ट हो गईं. पिता की पेंशन बहुत कम थी, जिससे आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर थी. तमाम संघर्षों के बावजूद तस्कीन ने हार नहीं मानी और लगातार यूपीएससी परीक्षा की तैयारी में जुटी रहीं. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने कामयाबी हासिल की.

तस्कीन खान ने ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी. यूपीएससी की जानकारी उन्हें इंस्टाग्राम पर जुड़े एक फॉलोवर से मिली, जो खुद भी आईएएस की तैयारी कर रहा था. उसी फॉलोवर ने तस्कीन को इस परीक्षा के बारे में बताया और उन्हें इसके लिए प्रेरित किया.

तस्कीन खान अपने परिवार के साथ मेरठ में रहती हैं. उनके पिता का नाम आफताब खान है, मां का नाम शाहीन खान है और उनकी एक छोटी बहन हैं जिनका नाम अलीजा खान है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button