Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

रूस में 7.8 तीव्रता का भूकंप, कामचटका में सुनामी अलर्ट जारी

Russia Earthquake ने शुक्रवार को रूस के कामचटका क्षेत्र को हिला दिया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.8 मापी गई है। झटके इतने तेज थे कि फर्नीचर, लाइट्स और यहां तक कि पार्किंग में खड़ी कारें भी तेजी से हिलने लगीं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो इस भयावह स्थिति को साफ दिखा रहे हैं। राहत की बात यह है कि अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।

कामचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोदोव ने टेलीग्राम पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि भूकंप के बाद पूर्वी तट पर सुनामी का खतरा देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।

वहीं, अमेरिकी यूएस सुनामी वार्निंग सिस्टम ने कहा है कि इस भूकंप से किसी बड़े पैमाने पर सुनामी का खतरा नहीं है। हालांकि, एहतियातन रूस प्रशासन अलर्ट मोड पर है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले भी कामचटका क्षेत्र में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 दर्ज की गई थी। उस समय भी सुनामी का अलर्ट जारी किया गया था। लगातार आ रहे इन तेज झटकों ने स्थानीय लोगों की चिंता और बढ़ा दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button