Deoghar : कैशबैक के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

देवघर: देवघर साइबर थाने की पुलिस ने सारवां के घोरपरास जंगल में छापेमारी कर तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड बरामद हुए हैं. गिरफ्तार ठगों में निरंजन दास (पिपरबदिया, देवीपुर), मुकेश मंडल (कर्मीडीह, पाथरोल) और सुनील मंडल (जगाडीह, करौं) शामिल हैं. ये आरोपी कैशबैक का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे.
आरोपियों की ठगी की तकनीक
पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों ने बैंक कस्टमर्स को व्हाट्सएप पर फ्रॉड लिंक भेजे थे, जिससे वे उनके खातों में ऑनलाइन लॉगिन कर ठगी करते थे. इसके अलावा, ये फर्जी फोन-पे और पेटीएम कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैश बैक का झांसा देते थे और फिर उन्हें फोन-पे गिफ्ट कार्ड के माध्यम से ठगते थे.
पुलिस की कार्रवाई
इस गैंग के बारे में सूचना मिलने पर एसपी सह डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग के आदेश पर साइबर थाने के इंस्पेक्टर एच टोप्पो और दारोगा प्रफुल्य कुमार मांझी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से ठगी में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए. पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल नंबरों के खिलाफ कई ऑनलाइन शिकायतें भी दर्ज हैं.
ठगों का गिरोह पकड़ में
यह कार्रवाई साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस की लगातार मेहनत का परिणाम है. इन ठगों के पकड़े जाने से एक बड़े साइबर अपराधी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके और उनका नेटवर्क तोड़ा जा सके.