Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
ख़बरेंमध्य प्रदेश

युवक ने लिव पार्टनर की कर दी हत्या, महिला का बॉस के साथ था अफेयर, दो दिन तक शव के साथ रहा

Bhopal Live-in Partner Murder: भोपाल में एक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मृतिका रितिका सेन का उसके बॉस से अफेयर चल रहा था। आरोपी बॉयफ्रेंड को यह बात नागवार गुजरी। वह शराब के नशे में घर पहुंचा और गला दबाकर प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। वह दो दिन तक लाश के पास भी बैठा रहा। चौथे दिन दोस्त के साथ शराब पी तो उसे सारी सच्चाई बता दी। जिसके बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ।

गला दबाकर हत्या की

यह घटना भोपाल के बजरिया क्षेत्र में हुई। यहां एक लिव-इन पार्टनर ने अपनी प्रेमिका का गला दबाकर उसे मार डाला। हत्या के बाद, आरोपी ने शव को चादर में लपेटकर कमरे में रख दिया। वह दो रातों तक शव के साथ सोता रहा। तीसरे दिन, शराब पीने के बाद उसने अपने दोस्त को हत्या के बारे में बताया। दोस्त ने पुलिस को सूचना दी। बजरिया पुलिस ने शव को बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। दोनों के बीच साढ़े तीन साल से प्रेम संबंध था। वे आठ महीने से किराए के कमरे में लिव-इन में रह रहे थे।

रितिका सेन है मृतक का नाम

मृतक का नाम रितिका सेन था। वह 29 साल की थी और एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। आरोपी का नाम सचिन राजपूत है। वह 32 साल का है और विदिशा जिले के सिरोंज का रहने वाला है। सचिन पहले प्राइवेट नौकरी करता था। भोपाल में वह बजरिया क्षेत्र के गायत्री नगर में रहता था।

तीन साल से थे प्रेम संबंध

पुलिस के अनुसार, रितिका और सचिन साढ़े तीन साल से प्रेम संबंध में थे। चार साल पहले दोनों एक कंपनी में काम करते थे। तभी उनकी दोस्ती हुई। दोस्ती प्यार में बदल गई और आठ महीने पहले रितिका सचिन के साथ लिव-इन में रहने के लिए आ गई थी।

बॉस से अफेयर का शक

पूछताछ में आरोपी सचिन ने पुलिस को बताया कि रितिका अक्सर अपने बॉस से फोन पर बात करती थी। इस बात को लेकर उनके बीच झगड़ा होता था। बीते शुक्रवार शाम को उसने रितिका और उसके बॉस की चैट पढ़ ली थी। इसी बात पर उनका झगड़ा शुरू हो गया। झगड़े के दौरान सचिन ने रितिका का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

दो दिन तक शव के पास सोता रहा

सचिन घबरा गया। उसने शव को चादर में लपेटा और कमरे में रख दिया। वह दो दिन तक शव के पास ही कमरे में सोता रहा। रविवार रात को उसने मिसरोद क्षेत्र में रहने वाले अपने दोस्त अनुज उपाध्याय को शराब पीने के दौरान रितिका की हत्या की बात बताई। अगले दिन सोमवार को अनुज उपाध्याय सचिन को लेकर बजरिया थाने पहुंचा और उसे सरेंडर करवा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button