जुबीन गर्ग की मौत पर नया मोड़, होगा दूसरा पोस्टमार्टम

Zubeen Garg Death: असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। जनता की मांग को देखते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि जुबीन गर्ग का दूसरा पोस्टमार्टम कराया जाएगा। यह पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह लगभग 7:30 बजे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में होगा और इसकी निगरानी AIIMS गुवाहाटी की विशेषज्ञ टीम करेगी।
जुबीन गर्ग की अचानक मौत ने न केवल उनके प्रशंसकों बल्कि आम लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है। कई लोगों ने इस मौत को संदिग्ध मानते हुए पारदर्शी और निष्पक्ष जांच की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि सिंगापुर हाई कमीशन ने जुबीन का डेथ सर्टिफिकेट भेजा है, जिसमें मौत का कारण डूबना (Drowning) बताया गया है। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि डेथ सर्टिफिकेट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट अलग-अलग दस्तावेज होते हैं।
असम सरकार ने सिंगापुर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मंगवाने के लिए वहां के राजदूत से संपर्क किया है। वहीं, इस मामले की गहन जांच के लिए इसे सीआईडी को सौंप दिया गया है।
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा, “लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए हमने दूसरा पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया है। इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी।”
असम के सबसे बड़े संगीत सितारे माने जाने वाले जुबीन गर्ग ने अपनी आवाज से पूरे देश में लाखों प्रशंसक बनाए। उनकी अचानक मृत्यु ने सबको सदमे में डाल दिया है। अब सभी की निगाहें इस दूसरे पोस्टमार्टम पर हैं, जिससे उम्मीद है कि उनकी मौत से जुड़े सवालों के जवाब मिल पाएंगे।