PM नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देशभर से बधाईयों का तांता

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 17 सितंबर, 2025 को अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर देश-विदेश से उन्हें शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है। सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर #HappyBirthdayModiJi ट्रेंड कर रहा है, और लाखों लोग पीएम मोदी को लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देने वालों में बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय सिनेमा के बड़े सितारे शामिल हैं। एक्ट्रेस और अब राजनीतिज्ञ कंगना रनौत ने मोदी के साथ साझा की गई तस्वीर के साथ लिखा, “सबका साथ-सबका विकास के मंत्र को अपनाते हुए, मां भारती के सच्चे सपूत, देश के सबसे लोकप्रिय नेता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हार्दिक शुभकामनाएं।”
सुपरस्टार रजनीकांत ने भी X (पूर्व ट्विटर) पर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, “सबसे सम्मानित और प्रिय प्रधानमंत्री @narendramodi जी, आपके लंबे जीवन, अच्छे स्वास्थ्य और देश के नेतृत्व के लिए चिरस्थायी शक्ति की कामना करता हूं। जय हिंद।”
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने वीडियो साझा करते हुए कहा, “आज पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं। छोटे शहर से वैश्विक मंच तक का आपका सफर प्रेरणादायक है। आपकी अनुशासन, मेहनत और देशभक्ति सभी को प्रेरित करती है। 75 साल की उम्र में आपकी ऊर्जा युवाओं को भी प्रेरित करती है। मैं प्रार्थना करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ और खुश रहें।”
पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन न सिर्फ उनकी राजनीतिक उपलब्धियों का जश्न है, बल्कि देशवासियों और वैश्विक समुदाय के लिए प्रेरणा का भी प्रतीक बन गया है।