आधी रात का खौफ: बेटे ने मां पर ढाया बेरहमी का कहर, मोहल्ले में दहशत

फिरोजपुर
फिरोजपुर के कस्बा गुरुहरसाहाय के गांव मोहनके से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां नशे के आदी बेटे ने अपनी बुज़ुर्ग मां की बेरहमी से हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार नानक सिंह लंबे समय से नशे की लत में था और कल रात भी नशे में धुत था। उसने मां से नशा खरीदने के लिए पैसे मांगे, लेकिन परिवार बेहद गरीब होने के कारण मां के पास पैसे नहीं थे। इसी बात पर गुस्से में आकर नानक सिंह ने पहले मां से झगड़ा किया और फिर उसे बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला।
गांववालों के मुताबिक झगड़े के दौरान नशे में धुत बेटे ने एक गिलास से मां का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना का पता लगते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही गुरुहरसाहाय पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी पुत्र नानक सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।



