बिहार
Nirsa : बिहारी महतो कोयलांचल युनिवर्सिटी का आठवां स्थापना दिवस मनाया गया

अमित कुमार कि रिपोर्ट
धनबाद निरसा: बिहारी महतो कोयलाचंल यूनिवर्सिटी की आठवां स्थापना दिवस मनाया गया. जिसमें आईएसएम, आईआईटी धनबाद के निर्देशक प्रोफेसर सुकुमार मिश्रा एवं उपनिदेशक धीरज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए । मुख्य अतिथि सहित विनोद बिहारी महतो कोयलांचल युनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. राम कुमार सिंह ने सर्वप्रथम विनोद बिहारी महतो के फोटो पर पुष्प अर्पण कर एंव दीप प्रज्जवलित का गई. प्रोफेसर डी. के. चौबे द्वारा लिखित कुलगीत गुरु तेरे गुरुकुल में गा कर छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद एक से बढ़कर एक छात्र छत्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.