LoC पर फिर तनाव: नौगाम सेक्टर में भारत-पाक फायरिंग, बढ़ाई गई चौकसी

India Pakistan Border पर एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में इस हफ्ते की शुरुआत में पाकिस्तानी सैनिकों ने छोटे हथियारों से फायरिंग की। जवाब में भारतीय सेना ने भी कड़ा रुख अपनाते हुए करीब 20 राउंड फायर किए। अच्छी खबर यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और इस घटना को औपचारिक रूप से सीजफायर उल्लंघन नहीं माना गया है।
नौगाम सेक्टर में ताजा हाल
सैन्य सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी चौकियों से नौगाम में चार राउंड फायरिंग की गई थी। इसके बाद भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई में बीस राउंड दागे। हालांकि सेना की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। अधिकारियों का मानना है कि इसे औपचारिक सीजफायर उल्लंघन के रूप में दर्ज नहीं किया जाएगा।
LoC पर सख्त निगरानी
घटनाओं को देखते हुए LoC पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सभी चौकियों को डोमिनेशन मोड में रखा गया है और आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या घुसपैठ को समय रहते रोका जा सके।
पिछली घटनाएं और संदर्भ
इसी महीने की शुरुआत में पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में भी घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई थी, जिसमें दोनों ओर से भारी फायरिंग हुई थी। इससे साफ है कि LoC पर हालात अभी भी बेहद संवेदनशील बने हुए हैं।
विशेषज्ञों की राय
विशेषज्ञ मानते हैं कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी और पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों की बढ़ोतरी की वजह से नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ सकता है। 2021 में भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के बावजूद हाल की घटनाओं ने India Pakistan Border पर अस्थिरता की आशंका बढ़ा दी है।