Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

Telangana Techie Shot Dead: अमेरिका में सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहम्मद निजामुद्दीन की गोली मारकर हत्या

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। तेलंगाना के महबूबनगर जिले के रहने वाले 29 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर मोहम्मद निजामुद्दीन की वहां पुलिस गोलीबारी में मौत हो गई। घटना 3 सितंबर को सांता क्लारा में हुई थी। परिवार को गुरुवार को उसकी मौत की सूचना मिली।

परिवार की अपील

निजामुद्दीन के पिता मोहम्मद हसनुद्दीन ने बताया कि यह झगड़ा उनके बेटे और उसके रूममेट के बीच हुआ था। उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र लिखकर शव को भारत लाने और गोलीबारी के कारणों की स्पष्ट जानकारी देने की मांग की है। साथ ही उन्होंने वाशिंगटन और सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय अधिकारियों से भी तत्काल सहायता मांगी है।

कैसे हुआ विवाद?

पुलिस के अनुसार, विवाद रूममेट के साथ शुरू हुआ जो हिंसा में बदल गया। सुबह करीब 6:18 बजे जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो निजामुद्दीन हाथ में चाकू पकड़े हुए था और हमला करने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका रूममेट भी घायल हुआ है और अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस का बयान

सांता क्लारा पुलिस प्रमुख कोरी मॉर्गन ने कहा कि अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई से बड़ी क्षति टल गई और संभवतः एक व्यक्ति की जान बचाई जा सकी। घटनास्थल से दो चाकू बरामद हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button