तमिल एक्टर रोबो शंकर का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक…जानें उनकी मौत और करियर की पूरी जानकारी

तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है, क्योंकि मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता रोबो शंकर का निधन हो गया है। उन्होंने 18 सितंबर की रात चेन्नई के GEM अस्पताल में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि 16 सितंबर को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने काफी कोशिश की, लेकिन लगातार बिगड़ती हालत के चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका।
जानकारी के अनुसार, रोबो शंकर पिछले कुछ समय से पीलिया (जॉन्डिस) से जूझ रहे थे। हाल ही में वह एक रियलिटी शो में नजर आए थे, जहां उनकी बिगड़ी हालत देखकर प्रशंसक चिंतित हो गए थे। 16 सितंबर को फिल्म की शूटिंग के दौरान वह अचानक बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
रोबो शंकर ने अपनी खास कॉमिक टाइमिंग और अनोखे अभिनय से तमिल सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने धनुष की सुपरहिट फिल्म “मारी” और विशाल-सामंथा अभिनीत “इरुम्बु थिराई” जैसी फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं। फिल्मों के अलावा वह टेलीविजन पर भी बेहद लोकप्रिय रहे और कई रियलिटी शो के जरिए दर्शकों का दिल जीता।
रोबो शंकर का निधन न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री और लाखों प्रशंसकों के लिए गहरा सदमा है। सोशल मीडिया पर फैंस और कलाकार लगातार श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उनकी कमी को लंबे समय तक महसूस किया जाएगा, लेकिन उनके काम और ऊर्जा से भरे किरदार हमेशा लोगों की यादों में जिंदा रहेंगे।