
आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा: भाजपा के नेता सूर्यभान सिंह के द्वारा बड़हारा विधानसभा में प्रचार रथ रवाना किया गया। जो पूरे बड़हारा विधानसभा के सभी पंचायत एवं सभी गांव में घूम घूम कर आगामी 30 मई 2025 को शाहाबाद की धरती बिक्रमगंज दुर्गाडीह मैदान में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ है। इस कार्यक्रम में भोजपुर की धरती से लाखों लाख की संख्या में जनसभा बिक्रमगंज के सभा स्थल दुर्गाडीह मैदान में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनकर कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाएंगे। प्रधानमंत्री के द्वारा शाहाबाद के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगे एवं हजारों करोड़ों का सौगात बिहार वासियों को देंगे। इसी संदर्भ में आ रहे एवं बड़हारा विधानसभा के प्रचार रथ को अपने आवास से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कमलेश नारायण सिंह, डॉक्टर मंजीत सिंह, वरुण सिंह, हरेंद्र सिंह ठाकुर, संजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, चंद्रभान सिंह, बबलू शुक्ला, सूरज सिंह, बृजेश पांडे, अजय सिंह उपस्थित थे।