Success Story of IAS : मां बनी पुलिस अफसर, बेटी ने पास की UPSC और बन गई IAS
Success Story of IAS : कठिन UPSC परीक्षा पास कर 30वीं रैंक हासिल की। इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है।

Success Story of IAS: राजस्थान, IAS परी बिश्नोई की कहानी उन लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है जो UPSC जैसी कठिन परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। देश की सबसे मुश्किल मानी जाने वाली इस परीक्षा में उन्होंने ऑल इंडिया 30वीं रैंक हासिल की।
यह भी पढ़ें: Success Story: 20,000 से शुरू किया सफर, उम्र को हराकर खड़ा किया 1.5 करोड़ का बिजनेस
राजस्थान की परी बिश्नोई ने यूं रचा इतिहास(Success Story of IAS)
बीकानेर की रहने वाली परी बिश्नोई ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अजमेर से की। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की। UPSC क्लियर करने से पहले उन्होंने UGC-NET परीक्षा भी पास की थी।
यह भी पढ़ें: Success Story: ऑटो ड्राइवर ने कैसे खड़ा किया 800 करोड़ का बिजनेस, जानें इस खबर में
मां से मिली समाजसेवा की प्रेरणा(Success Story of IAS)
परी की मां राजस्थान पुलिस में पदस्थ हैं। बचपन से उन्हें समाज के लिए समर्पित काम करते देख परी ने ठान लिया कि वह भी IAS बनकर देश सेवा करेंगी। उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने UPSC 2020 में शानदार सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें: Success Story: कुली से बने IAS ऑफिसर, जानिए श्रीनाथ की प्रेरणादायक कहानी
सिक्किम में ADM पद पर कार्यरत हैं परी बिश्नोई
वर्तमान में IAS परी बिश्नोई उत्तर-पूर्व कैडर में कार्यरत हैं और सिक्किम में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (ADM) के रूप में सेवाएं दे रही हैं। 2024 लोकसभा चुनावों में वह रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं।