Seraikela : होली पर विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : डीसी

सरायकेला : जिले में होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी और क्षेत्रीय पदाधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि होली के दौरान विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी चौकसी रखी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में सभी अंचलाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी नियमित रूप से भ्रमणशील रहेंगे।
13 से 15 मार्च तक पुलिस और पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 13 से 15 मार्च तक पुलिस और पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न किया जा सके। विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, आपत्तिजनक और विद्वेष फैलाने वाले गानों पर रोक लगाने और अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।