Bhopal : एमपी में वाहनों पर हूटर और VIP स्टीकर लगाने वालों की खैर नहीं, ट्रैफिक पुलिस का विशेष अभियान

- भोपाल से विनोद त्रिपाठी
जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर 7587647905 –उल्लंघन की जानकारी भेजें, सोशल मीडिया पर साझा करें
भोपाल : मध्यप्रदेश में मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के उल्लंघन को रोकने के लिए पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय ने विशेष अभियान चलायाहै। यह अभियान 01 मार्च से शुरू होकर 15 मार्च 2025 तक प्रभावी रहेगा, इसके तहत निजी वाहनों में हूटर, वाहन के ऊपर फ्लैश लाइट (लाल, पीली, नीली बत्ती), VIP स्टीकर चस्पा करने एवं गलत नंबर प्लेट का उपयोग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
नंबर को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया जा रहा है
इस अभियान में आम नागरिकों की सहभागिता को ध्यान में रखते हुए एक एंड्रॉइड मोबाइल नंबर 7587647905 जारी किया गया है। नागरिक इस नंबर पर गलत तरीके से मॉडिफाइड वाहनों की तस्वीरें और संबंधित जिले का विवरण भेज सकते हैं, जिससे संबंधित जिलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। इस नंबर को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान में भाग ले सकें और यातायात नियमों के उल्लंघन की सूचना दे सकें।
प्रदेश के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग करें और यातायात नियमों के उल्लंघन की सूचना पीटीआरआई, पुलिस मुख्यालय, भोपाल को भेजें। इस मुहिम का उद्देश्य यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराना एवं सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाना है।