
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रचा। न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने पहले विकेट के लिए 11.3 ओवर में 70 रनों की मजबूत साझेदारी की, जिसने भारत को शानदार शुरुआत दी।
इस जोड़ी ने महिला वनडे क्रिकेट के 52 साल के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया। स्मृति और प्रतिका वह पहली ओपनिंग जोड़ी बन गई है, जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 से अधिक रन की साझेदारी की। इस साल 13 पारियों में दोनों ने मिलकर 1,000+ रन जोड़े, जबकि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ब्लेंडा क्लार्क और लिसा केइटली ने 2000 में 14 पारियों में 905 रन जोड़े थे।
भारत ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 102 रनों से हराया, जो वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार है। इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। खास बात यह है कि भारत ने 18 साल बाद अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को वनडे में हराया।
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की साझेदारी भारतीय महिला क्रिकेट के लिए मिसाल बन गई है। दोनों की निरंतरता, आत्मविश्वास और शानदार तालमेल ने टीम को मजबूत शुरुआत दी और भारतीय महिला क्रिकेट का डंका दुनिया भर में बजा दिया।
अब सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच बाकी है। भारतीय टीम इस जीत से उत्साहित है और घरेलू मैदान पर सीरीज अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया भी वापसी की तैयारी में है।