Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म, सात आरोपी गिरफ्तार

गलगलिया (किशनगंज) : किशनगंज जिले के गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेसरवाटी पंचायत में मंगलवार देर शाम आदिवासी समुदाय की एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में सात आरोपितों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया।

घटना कैसे हुई?

मंगलवार शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच पीड़िता अपने मायके हारोभीट्ठा से भतीजे के साथ साइकिल पर ससुराल बेसरवाटी के इडलघुट्टी गांव जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में कुछ आदिवासी युवक उसे घेरकर बदतमीजी करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने पीड़िता के भतीजे की पिटाई कर दी और उसके गले से सोने की चेन भी छीन ली।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि भतीजे के घर भागकर सूचना देने के दौरान आरोपित उसे पास के पश्चिम बंगाल के चाय बागान में ले गए और वहां जबरन दुष्कर्म किया। परिजनों ने देर रात तक खोजबीन की और रात करीब 12 बजे युवती अचेत अवस्था में चाय बागान से मिली। परिवारजन उसे घर लाए और प्राथमिक उपचार कराया।

प्राथमिकी और पुलिस की कार्रवाई

पीड़िता के बयान पर गलगलिया थाने में कांड संख्या 80/25 दर्ज की गई। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सात नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। सभी पर भारतीय न्याय संहिता 2024 की धारा-70(1), 70(2), 126, 115(2), 303 के तहत केस दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपितों के नाम : राजेश टुडु (19), पिता संजय टुडु, सुपल मुर्मु (19), पिता बुद्धलाल मुर्मु, संतोष टुडु (19), पिता सुकलो टुडु, सकल टुडु (20), पिता लखिराम टुडु, बुद्धलाल टुडु (18), पिता लक्ष्मीलाल टुडु, बुद्धलाल हासदा उर्फ दारा सिंह हासदा (20), पिता सोम हासदा, सुसांत दास (19), पिता प्रफुलो दास, मूल निवासी चौपड़ा (प. बंगाल), वर्तमान में हाथीडुबा, किशनगंज।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपितों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। वहीं, पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और मामले की आगे जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button