Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

बाबा चैतन्यानंद पर गंभीर आरोप: लड़कियों को विदेश भेजने का रैकेट पकड़ा गया

नई दिल्ली। बाबा चैतन्यानंद का काला चिट्ठा सामने आया है, जिसमें उनके ऊपर लड़कियों को बहला-फुसलाकर विदेश भेजने और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस जांच में बाबा के मोबाइल से मिली व्हाट्सऐप चैट्स में स्पष्ट संकेत मिले कि वह दुबई के एक शेख को “सेक्स पार्टनर” देने के लिए लड़कियों को भेजने की कोशिश करता था।

चैट्स में देखा गया कि बाबा लड़कियों से कहता था कि किसी “अच्छी दोस्त” को भेजें, अगर खुद वह लड़की मना कर दे। बातचीत में वह उन्हें भावनात्मक रूप से जोड़ने के लिए “बेबी”, “डॉटर डॉल” जैसे शब्दों का प्रयोग करता था। पुलिस को कई अभद्र मैसेज और स्क्रीनशॉट भी मिले हैं, जो मामले को और गंभीर बनाते हैं।

जांच में यह भी पता चला कि बाबा लड़कियों को महंगे गहने, घड़ियाँ और उपहार देता था और उनका रिज्यूमे मांगकर उन्हें “एयर होस्टेस” या विदेश में नौकरी के बहाने फंसाने की कोशिश करता था। इसके अलावा, उसके मोबाइल में मिली HIK Vision ऐप से आश्रम के सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जाती थी, जिससे वह लड़कियों की हर गतिविधि पर नजर रखता था।

पुलिस ने यह भी पाया कि बाबा हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग के लिए लड़कियों का इस्तेमाल करता था। फरारी के दौरान उसने लंदन नंबर से भी संपर्क बनाए रखा। टेक्निकल टीम ने डिलीट किए गए चैट्स रिकवर कर लिए हैं।

पुलिस का मानना है कि बाबा अकेला नहीं था और यह एक संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जो देशभर से लड़कियों को चुनकर विदेश भेजने के रैकेट में शामिल है। फिलहाल मोबाइल डेटा, सीसीटीवी फुटेज, बैंक ट्रांजेक्शन्स और अन्य डिजिटल सबूतों की जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button