नवरात्रि पर सोने के दाम में गिरावट, चांदी की कीमतों में उछाल! देखें आज आपके शहर में क्या है सोने-चांदी के ताजा भाव?

Gold Silver Rate Today 26 September 2025: नवरात्रि के अवसर पर सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। शुक्रवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी नए शिखर पर पहुंच गई। सुबह तक 24 कैरेट सोना 1,13,349 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, वहीं चांदी की कीमत बढ़कर 1,37,040 रुपये प्रति किलो हो गई।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ (AISC) के मुताबिक, दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी ने 1.40 लाख रुपये प्रति किलो का नया रिकॉर्ड बनाया। इसके विपरीत, दिल्ली में 24 कैरेट सोना 630 रुपये टूटकर 1,17,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन यह 1,18,000 रुपये था।
MCX पर सोना-चांदी का हाल
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में भी सोना कमजोर रहा। अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 125 रुपये गिरकर 1,12,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। दिसंबर डिलीवरी का कॉन्ट्रैक्ट 147 रुपये गिरकर 1,13,500 रुपये रहा। दूसरी ओर, चांदी में मजबूती देखने को मिली। दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 124 रुपये बढ़कर 1,34,841 रुपये प्रति किलो और मार्च 2026 डिलीवरी वाली चांदी 1,35,563 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।
आज के सोने के रेट (IBJA के अनुसार)
-
24 कैरेट: ₹1,13,349 प्रति 10 ग्राम
-
23 कैरेट: ₹1,12,895 प्रति 10 ग्राम
-
22 कैरेट: ₹1,03,828 प्रति 10 ग्राम
-
18 कैरेट: ₹85,012 प्रति 10 ग्राम
-
14 कैरेट: ₹66,309 प्रति 10 ग्राम
-
चांदी (999 शुद्धता): ₹1,37,040 प्रति किलो
पिछले दिन की तरह आज भी Gold Silver Rate Today निवेशकों और ग्राहकों के लिए खासा अहम है। जहां सोना लगातार दबाव में है, वहीं चांदी तेजी से रिकॉर्ड बना रही है।