Royal Wedding: ग्रीस की राजकुमारी को हुआ भारतीय वकील से प्यार, हल्दी से लेकर शादी तक जानें पूरा सफर
Royal Wedding: भारतीय मूल के मैथ्यू कुमार से ग्रीस की राजकुमारी ने शादी रचाई। इसके बाद कपल की देहरादून में हुई हल्दी की रस्म। देहरादून से ग्रीस तक रॉयल वेडिंग की कहानी

Royal Wedding: ग्रीस की राजकुमारी थियोडोरा की सितंबर 2024 में हुई भव्य शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस शाही विवाह ने इसलिए भी सुर्खियां बटोरीं क्योंकि राजकुमारी का दिल एक भारतीय मूल के अमेरिकी वकील मैथ्यू कुमार पर आ गया था। दोनों की पहली मुलाकात 2016 में हुई थी और 2018 में उन्होंने सगाई कर ली।
राजकुमारी और मैथ्यू 2020 में शादी करने वाले थे, लेकिन पहले कोविड-19 महामारी और फिर 2023 में राजकुमारी के पिता दिवंगत राजा कॉन्स्टेंटाइन के निधन के कारण विवाह टालना पड़ा। हालांकि इंतजार लंबा था, लेकिन जब शादी हुई, तो हर किसी की नजरें जोड़ी पर टिक गईं।
Royal Wedding – कौन हैं मैथ्यू कुमार?
मैथ्यू कुमार अमेरिका के कैलिफोर्निया में पले-बढ़े हैं और पेशे से एक सफल वकील हैं। उनके पिता शैलेंद्र “सैम” कुमार भारतीय मूल के फिजी नागरिक हैं, जबकि मां योलांडा शेरी रिचर्ड्स अमेरिका की रहने वाली हैं। मैथ्यू की भारतीय जड़ों के कारण ही 2019 में यह कपल देहरादून आया था, जहां उन्होंने हल्दी समारोह मनाया था।
वहीं राजकुमारी थियोडोरा का जन्म लंदन में हुआ था। वह राजा कॉन्स्टेंटाइन की पांच संतानों में चौथे नंबर पर हैं। थियोडोरा एक अभिनेत्री भी रह चुकी हैं और अमेरिकी टीवी सीरियल ‘द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल’ में काम कर चुकी हैं।
Royal Wedding – राजकुमारी थियोडोरा का रॉयल ब्राइडल लुक
अपनी रॉयल वेडिंग के लिए थियोडोरा ने एक बेहद खूबसूरत व्हाइट गाउन चुना, जो ऑफ-शोल्डर डिज़ाइन और फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी से सजा हुआ था। गाउन का अपर पार्ट बॉडी फिटेड था, जबकि स्कर्ट पोर्शन को बॉल गाउन स्टाइल में रखा गया। गाउन पर सेक्विन और फूलों की बारीक कढ़ाई ने उनके लुक में रॉयल टच जोड़ दिया।
लंबा ट्रेल और रॉयल वेल
थियोडोरा (Royal Wedding) के गाउन में जुड़ा फ्लोर-लेंथ ट्रेल उनके ब्राइडल लुक को बेहद खास बना गया। ट्रेल के ऊपर बारीक नेट लेस और थ्रेड एम्ब्रॉयडरी वाले वेल ने उनके शाही रूप को और भी उभारा। उन्होंने इस वेल को बेहद ग्रेस के साथ सिर पर कैरी किया, जो उनके गाउन के डिज़ाइन से पूरी तरह मेल खा रहा था।
Royal Wedding – एलिगेंट डायमंड जूलरी और क्लासिक ताज
राजकुमारी के गाउन की तरह उनकी जूलरी भी मिनिमल और क्लासी थी। उन्होंने थ्री-स्टोन डायमंड ईयररिंग्स पहने और दोनों हाथों में सिंपल ब्रेसलेट कैरी किए। उनके पूरे लुक में हीरों से जड़ा ताज सबसे खास था, जिसने उनके रॉयल ब्राइडल लुक को पूरा कर दिया।
मैथ्यू कुमार का क्लासिक ग्रूम लुक
दूल्हे मैथ्यू कुमार भी अपने वेडिंग लुक में काफी डैशिंग नज़र आए। उन्होंने ब्लैक कोट-वेस्ट-पैंट्स के साथ व्हाइट शर्ट और पॉल्का डॉट टाई कैरी की। उनका रॉयल और क्लीन कट लुक राजकुमारी थियोडोरा (Royal Wedding) के शाही लुक को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर रहा था।