अमृतसर के 3 गांवों में गिरे हैं रॉकेट! सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे की क्या है सच्चाई?

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि 7-8 मई की रात अमृतसर के पास तेज धमाके हुए. इसके बाद पूरे शहर में दो बार ब्लैकआउट किया गया.
अब इस खबर पर भारत के रक्षा मंत्रालय ने भी बयान दिया है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 7-8 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने भारत के उत्तर और पश्चिम दिशा में कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए थे.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की गई थी. हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के इस हमले को बेकार कर दिया.
क्या अमृतसर के तीन गांवों में रॉकेट गिरे हैं?
‘दैनिक भास्कर’ और ‘द ट्रिब्यून’ ने स्थानीय रिपोर्टर के हवाले से ये जानकारी दी है कि पंजाब के अमृतसर स्थित 3 गांवों में 7-8 मई की दरम्यानी रात 3 से 4 धमाके सुने गए हैं.
हालांकि, धमाके को लेकर कुछ लोग ये भी दावा कर रहे हैं कि यह सैनिक बूम था. यह तब सुनाई देता है, जब फाइटरजेट्स ध्वनि की रफ्तार 1225 किमी प्रति घंटे से तेज हो जाती है. हालांकि, अगली सुबह पंजाब के गांवों में रॉकेट के अवशेष मिलने के बाद तरह-तरह की चर्चा हो रही है.
8 मई की सुबह अमृतसर के 4 गांवों दुधाला, जेठूवाला, मक्खनविंडी और पंधेर में रॉकेट के अवशेष भी मिले हैं. इतना ही नहीं रात को धमाका सुने जाने के बाद अमृतसर और इसके आसपास के इलाके में 2 बार ब्लैकआउट भी किया गया था.
इन गांवों में मिले रॉकेट को लेकर ताजा अपडेट क्या है?
स्थानीय पुलिस और प्रशासन को लोगों ने रॉकेट की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस की टीम वहां आई और वह अपने साथ रॉकेट के अवशेष को उठाकर ले गई.
कुछ देर बाद यहां इंटेलिजेंस टीम के लोग आए, उन्होंने कुछ देर जांच की और फिर वे सभी चले गए. कुछ देर के लिए पुलिस की टीम ने इस पूरे इलाके को भी सील कर दिया था. हालांकि, अब वहां सबकुछ नॉर्मल है.
रॉकेट मिलने की खबर पर सरकार और प्रशासन ने क्या कहा है?
पंजाब के गांवों में रॉकेट मिलने की खबर पर सरकार की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है. हालांकि, स्थानीय प्रशासन ने इसपर जरूर अपना बयान दिया है.
अमृतसर ग्रामीण के SSP मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस बारे में तुरंत आर्मी को जानकारी दी गई. इसके बाद आर्मी की टीम मौके पर पहुंची और इन रॉकेटों को साथ ले गई.
ये रॉकेट भारतीय हैं या पाकिस्तानी इसको लेकर क्या कोई जानकारी है?
नहीं, पंजाब से मिले इस रॉकेट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है. हालांकि, कुछ डिफेंस एक्सपर्ट ने मीडिया से बात करते हुए ये जरूर कहा है कि इसे भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों की सेना यूज करती हैं.
ऐसी संभावना हो सकती है कि पाकिस्तान की तरफ से इनसे अटैक किया गया, लेकिन भारत के डिफेंस सिस्टम ने इन्हें आसमान में ही न्यूट्रीलाइज कर दिया. यह रॉकेट एक्सप्लोड नहीं हुए यानी फटे नहीं.
अभी अमृतसर में ताजा हालात क्या हैं?
मिल रही जानकारी के मुताबिक पंजाब में 7 मई से अगले आदेश तक स्कूलों और अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों की भी छुट्टी रद्द कर दी गई है. दोनों देशों की सीमा से लगे पंजाब के शहरों में पटाखा छोड़े जाने पर रोक है. 5 जुलाई तक शादी-ब्याह में भी पटाखे नहीं छोड़े जाएंगे.