दिल्ली में सड़क हादसा: वित्त मंत्रालय के अधिकारी की BMW से टक्कर में मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। धौला कुआं से दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन मार्ग पर हुई इस दुर्घटना में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की मौत हो गई। हादसे के समय वह मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। दिल्ली पुलिस के अनुसार, BMW कार सड़क पर पलटी हुई मिली और मोटरसाइकिल भी दुर्घटना स्थल पर पाई गई।
हादसे की जांच और घटनाक्रम
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार को एक महिला चला रही थी, जिसने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इसके बाद वह और उनके पति घायलों को टैक्सी में लेकर अस्पताल गए। अस्पताल में वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल BMW कार और अन्य वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है। FSL टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया।
आरोपी और कानूनी कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने बताया कि कार और उसके चालक गुरुग्राम के निवासी हैं। हादसे में दोनों को भी चोटें आई हैं और वे अस्पताल में भर्ती हैं। घटनास्थल पर जांच के दौरान यह पता चला कि मोटरसाइकिल को टक्कर लगने के बाद चालक बाईं ओर बस से भी टकरा गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दिल्ली सड़क हादसा इस बात की याद दिलाता है कि सड़क पर सतर्कता कितनी महत्वपूर्ण है। हादसे में शामिल सभी वाहनों की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।