सड़क हादसा: बस खाई में गिरी, 5 की मौत और 19 घायल…जांच में टैंकर की लापरवाही आई सामने

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार (11 सितंबर) शाम काकोरी इलाके के गोलाकुआं के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हरदोई से आ रही कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े टैंकर को बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर करीब 25 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण लखनऊ सड़क हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 19 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है।
हादसे की वजह
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान एक टैंकर सड़क किनारे खड़ा था, जिसे चालक लापरवाही से वहीं छोड़कर चला गया था। पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस के चालक के पास अचानक रोकने का समय नहीं था। बचाने की कोशिश में बस खाई में गिर गई, जिससे बड़ा नुकसान हुआ।
रेस्क्यू ऑपरेशन
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस, दमकलकर्मी और ग्रामीणों ने मिलकर देर रात तक रेस्क्यू अभियान चलाया। क्रेन की मदद से बस को खाई से बाहर निकाला गया और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया।
प्रशासन की कार्रवाई
जिलाधिकारी विशाख जी, पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर और डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रशासन ने परिवहन विभाग से जानकारी ली कि बस में कितने यात्री सवार थे। फिलहाल जांच में तेज रफ्तार और खड़े टैंकर की लापरवाही को हादसे की बड़ी वजह माना गया है।