Richest MLA Of India: देश में एक ऐसा विधायक भी है जिसके पास गाड़ियों का है बड़ा कलेक्शन, आइए जानें इनके बारे में

Richest MLA Of India: एमटीबी नागराज के पास कारों का बड़ा काफिला भी है. इनके पास रोल्स रॉयस से लेकर फ़रारी तक है. कर्नाटक से बीजेपी के विधायक एमटीबी नागराज देश के सबसे अमीर विधायक की लिस्ट में शामिल हैं. इनको पॉलिटिक्स के साथ-साथ कारों का भी अच्छा शौक है.
कारों का है एक से बढ़कर के कलेक्शन
नमराज के पास आलीशान कार का कलेक्शन है जिसमें रोल्स रॉयस सीरीज vii शामिल है. जिसकी कीमत तकरीबन 12 करोड़ के करीब है. यह कार बहुत ही खूबसूरत है. इसके अलावा फ़रारी की एफ8 स्पोर्ट्स कार भी इनके पास है. इस कार की कीमत 4 करोड़ के आसपास है. वहीं नमराज के पास लैंड रोवर रेंज एसयूवी भी है. इस कार की किमत 5 करोड़ के करीब है. अरामदायक के मामले में इस गाड़ी का कोई तोड़ नही है.
डिफेंडर भी है नागराज के पास
एमटीबी नागराज के पास लग्जरी कार के गैराज में लैंड रोवर डिफेंडर 110 भी है. इस कार की मार्केट वैल्यू काफी अधिक है. नमराज कर्नाटक के महादेवपुरम सीट से विधायक हैं.
Rolls Royce Phantom VIII EWB
मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास भी देश की एक महंगी Rolls Royce Phantom VIII EWB है. जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा है. यह कार कस्टम रोज़ क्वार्ट्ज फिनिश के साथ है, और इसकी विशेषता इसकी उच्च गुणवत्ता और लग्ज़री है