
धनबाद रिपोर्ट- अमित कुमार
धनबाद: विश्व जनसंख्या दिवस 2025 के अवसर पर पी. के. रॉय मेमोरियल महाविद्यालय, धनबाद के NSS इकाई-I एवं II के तत्वावधान में शनिवार को कॉलेज परिसर स्थित न्यू लाइब्रेरी सभागार में रंगोली एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में जनसंख्या वृद्धि से संबंधित सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा उनकी रचनात्मकता को एक मंच प्रदान करना था। प्रतियोगिता में कॉलेज के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जनसंख्या नियंत्रण, पारिवारिक नियोजन, सतत विकास आदि विषयों पर आधारित अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति प्रस्तुत की।
कार्यक्रम पूर्वाह्न 11:00 बजे शुरू हुआ, जिसमें NSS के दोनों इकाइयों के वालंटियर्स की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्षगण, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।