Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group
देश

रेलवे की बड़ी राहत! 22 सितंबर से सस्ता मिलेगा पानी, जानें कितनी कम हुई रेल नीर और पैकेज्ड पानी की कीमतें…

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए Rail Neer और अन्य अनुमोदित पैकेज्ड वाटर ब्रांड्स की कीमतों में कटौती कर दी है। अब रेल यात्रियों को 1 लीटर की बोतल ₹14 में और 500ml की बोतल सिर्फ ₹9 में मिलेगी। पहले इनकी कीमत क्रमशः ₹15 और ₹10 थी।

रेलवे बोर्ड का बड़ा फैसला

रेलवे बोर्ड ने फाइनेंस (कॉमर्शियल) निदेशालय की सहमति के बाद नया आदेश जारी किया है। आदेश में साफ कहा गया है कि:

Rail Neer की 1 लीटर बोतल का अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) ₹14 होगा।

500ml बोतल की कीमत ₹9 तय की गई है।

यही दरें IRCTC और रेलवे द्वारा अनुमोदित अन्य पैकेज्ड वाटर ब्रांड्स पर भी लागू होंगी।

रेलवे का आधिकारिक बयान

रेलवे ने अपने आदेश में कहा,

“GST में कमी का सीधा लाभ यात्रियों को पहुंचाने के लिए Rail Neer की कीमतों में कटौती की गई है। अब 1 लीटर की बोतल ₹15 की बजाय ₹14 और आधा लीटर बोतल ₹10 की बजाय ₹9 में उपलब्ध होगी।”

नई दरें कब से लागू होंगी?

रेल नीर और अनुमोदित पैकेज्ड वाटर ब्रांड्स की नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू हो जाएंगी।

यात्रियों को होगा सीधा फायदा

रेलयात्रा के दौरान बोतलबंद पानी यात्रियों की सबसे अधिक जरूरत होती है।

इस फैसले से रोजाना लाखों यात्रियों को सीधा फायदा मिलेगा।

निजी विक्रेताओं द्वारा ओवरचार्जिंग की समस्या पर भी अंकुश लगेगा।

13 साल बाद बड़ा बदलाव

रेलवे ने पानी की कीमतों को लेकर 2012 में आखिरी बार सर्कुलर जारी किया था। लगभग 13 साल बाद 2025 में यात्रियों की सुविधा और नई परिस्थितियों को देखते हुए इसमें संशोधन किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button