
Ranchi/Dhanbad : झारखंड में कुड़मी जाति के भाई लोगों को अनुसूचित जनजाति यानी आदिवासी बनना है. एसटी का दर्जा चाहिए. कोई सुन नहीं रहा है, तो बाहुबल दिखा रहे हैं. रेल रोक रहे हैं. ट्रैक जाम कर रहे हैं. परिणाम यह है कि झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में रेल सेवा ठप है या गड्डमड्ड है. यात्री परेशान हैं- हे! भगवान कर रहे हैं. कुडमी भाई लोग,’रेल टेका डहर छेका’ आंदोलन 20 सितंबर से शुरू किए हैं. इस आंदोलन का जबरदस्त असर धनबाद मंडल में ट्रेनों के परिचालन पर देखने को मिल रहा है. इससे असर दूसरे राज्यों- इलाकों में भी है.
रेल रोको आंदोलन के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कुछ ट्रेनों के समय और मार्ग में परिवर्तन किया गया है. इसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. झारखंड के बरकाकाना स्टेशन पर तो युद्ध सा दृश्य है. आंदोलनकारी जबरिया घुस गए हैं.
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें, ताकि उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े.
ये ट्रेनें आज रद्द
– ट्रेन संख्या 13504 हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस : यह ट्रेन आज (20.09.2025) रद्द रहेगी.
– ट्रेन संख्या 18036 हटिया-खड़गपुर मेमू : आंदोलन की वजह से आज (20.09.2025) रद्द कर दी गई है.
किन ट्रेनों के समय में बदलाव?
– ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-आलप्पुझा एक्सप्रेस : इस ट्रेन का निर्धारित प्रस्थान समय सुबह 11:35 बजे था. लेकिन आंदोलन के कारण यह ट्रेन धनबाद से शाम 06:35 बजे (18:35 बजे) प्रस्थान करेगी.
किन ट्रेनों के मार्ग बदले गए?
– ट्रेन संख्या 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस : सामान्यत यह ट्रेन रांची- मूरी-बारकाकाना मार्ग से चलती है. लेकिन आज आंदोलन के कारण इसे रांची- टोरी होकर चलाया जा रहा है.