
रिपोर्ट– जितेंद्र कुमार
आरा: राजद नेता पूर्व विधायक जगदीशपुर भाई दिनेश ने कहा की जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र के बिहिया में स्थित रामकों कंपनी जो करीब दस हजार लोगों को प्रदूषित कर रहा है पिछले 15- 20 वर्षो से जिसका परिणाम भी सामने आ रहा है अगल बगल के पानी प्रदूषित है, हवा प्रदूषित है, कई लोग असमय बीमारी के चपेट में मारे गए, कई लोग बीमार पड़े हुए है। भाई दिनेश ने कहा की अनुमंडल और जिला प्रशासन आज तक कंपनी से यह सवाल नही किया की वातावरण प्रदूषित हो रहा है तो इसके लिए कम्पनी कोई उपाय क्यों नहीं किया। क्यों नही आज तक अगल बगल के वस्ति का पानी जांच करवाए।
भाग्य भरोसे पर जीने मरने के लिए छोड़ दिया
भाई दिनेश ने कहा की यह सब इस लिए नहीं हुआ की अगल बगल के लोग गरीब, किसान, मजदूर है, या पदाधिकारी के मिली भगत से आम आदमी को अपने भाग्य भरोसे पर जीने मरने के लिए छोड़ दिया गया है। रामको कंपनी लेबर मैनुवल का भी पालन नही करता है आखिर क्यों। क्या ये सब देखना अनुमंडल और जिला प्रशासन की जीमेवारी और जबाबदेही नही है। पिछले दिन ही बाजवाबर के एक श्रमिक का मृत्यु हो गया केवल समय पर इलाज न होने के कारण और अभी तक कंपनी द्वारा उन्हें उचित मुआवजा भी नही दिया गया। जिला प्रशासन और अनुमंडल प्रशाशन कंपनी के प्रबंधक से आज तक यह सवाल क्यों नही किया की जब कंपनी के अगल बगल वातावरण प्रदूषित नहीं है तो अपने कर्मचारी जो बाहर के है उन्हे रहने के लिए 40 किलोमीटर दूर बेहरा आरा के समीप आवास क्यों बनाया है। आम आदमी की जीवन की रक्षा करना सरकार, प्रशासन और समाज के प्रबुद्ध वर्ग प्रथम प्राथमिकता है। मैं निवेदन करता हूं रामको कंपनी के अगल बगल के सभी वर्ग के लोगों से की आप एक जुट हो और अपने जीवन, अपने आने वाले पीढ़ी की जीवन की रक्षा के लिए एकजुट होकर इसका पुरजोर विरोध करे।