
आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा/जगदीशपुर: राष्ट्रीय कुंवर वाहिनी की वीर कुंवर सिंह सम्मान यात्रा दलीपपुर, एयर, कथूआ, तार पंचायत के दर्जनों गांव पहुंची। आम जनता से जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान सभी से वार्तालाप और लोगों से सुझाव भी लिया गया। राष्ट्रीय कुंवर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज सिंह उर्फ लव जी ने वीर कुंवर सिंह के बलिदान और शौर्य को याद करते हुए कहा कि समाज के आखिरी पायदान पर रहने वाले लोगों को मुख्यधारा तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं, जनता और समाज को स्वस्थ किया यह राष्ट्रीय कुंवर वाहिनी आपके हर दुख सुख में आपके इतिहास को, महापुरुषों के मान सम्मान के लिए 2010 से आज तक संघर्ष कर रही है आगे भी करते रहेगी। हम रहे या ना रहे यह संगठन किसी विशेष जाति और धर्म की नहीं है इस नाम से ही लोगों को समझ जाना चाहिए की एक मानव की धर्म की संगठन है बाबू वीर कुंवर सिंह की पथ चिन्ह पर चलने का प्रयास करते रहेंगे। सम्मान यात्रा में जवाहर सिंह, सोनू सिंह मांझिल सिंह, प्रमोद सिंह, मिथलेश सिंह, पूर्व मुखिया तुलू खान, अशोक सिंह, अंकित सिंह, ज्योति प्रकाश और जितेन्द्र कुशवाहा सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए।