
आरा से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आरा: लोक नायक जय प्रकाश नारायण मुक्त कला मंच में भोजपुर जिला अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यूनाइटेड की बैठक जिला अध्यक्ष भोला शंकर पाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम लोकनाय जय प्रकाश नारायण के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक के मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यूनाइटेड के डॉ. राजेंद्र प्रसाद सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि लोक नायक जय प्रकाश नारायण केदमों पर हमें चलना चाहिए। राहुल गांधी को लोकतंत्र के सजग प्रहरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टीका टिप्पणी, गैर व्यावहारिक रूप अपनाने का हक नहीं है।
ये थे उपस्थित
बैठक में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यूनाइटेड का जिला अध्यक्ष भोला शंकर पाल, ठाकुर प्रसाद, माया शंकर नगर अध्यक्ष, राजेंद्र प्रसाद, मदन शाह और अति पिछड़ा वर्ग के साथियों ने एक स्वर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जन कल्याण योजनाओं को विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि हम सभी साथी अपने आप को नीतीश कुमार का रीढ़ हैं और मरते दम तक एन डी ए के साथियों को एकजुट करने के लिए गांव गांव, घर घर तक जाकर “2025 फिर से विकास पुरुष नीतीश कुमार ” का विकास का संदेश पहुंचाने के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं। बैठक में सर्व सम्मति से भोजपुर जिले के बिहार विधान सभा चुनाव में सात सीटों में 02 सीट देने की मांग प्रस्ताव पारित किया। बैठक में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी गौरी शंकर शर्मा, विनोद शर्मा, उमेश पाल, शिव शंकर प्रसाद, अशोक ठाकुर, क्षीरेश्वर पाल, उमा शंकर साह, पूर्व मुखिया बीरेंद्र साह, मदन शाह, छोटन चंद्रवंशी, धर्मेंद्र सिंह, अधिवक्ता प्रभु प्रसाद, रविनंदन पंडित ने भाग लिया।