Nirsa : शिवमहापुराण कथा को लेकर सनातनी ध्वज दिखाकर प्रचार वाहन को किया गया रवाना

निरसा से अमित कुमार
निरसा : धर्म उत्थान समिति की ओर से जुनकुंदर ब्रह्मस्थान स्थित मंगल मूर्ति धाम के वार्षिक महोत्सव सह सात दिवसीय श्री श्री शिवमहापुराण कथा को लेकर मंदिर परिसर से शनिवार को सनातनी ध्वज दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया गया । दहीबाड़ी कोलवाशरी के जीएम (एसीबी) भगवान प्रसाद एवं प्रोडक्शन मैनेजर आरके सिंह ने सनातनी ध्वज दिखाकर प्रचार वाहन को रवाना किया। इससे पहले मंदिर के पुजारी पंडित संतोष पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराया। आयोजकों ने बताया कि 19 से 25 फरवरी सात दिवसीय श्री शिव महापुराण, 26 फरवरी को शिव बारात और 27 फरवरी को महाभंडारा के साथ समापन होगा।
वृंदावन के उत्तम कृष्ण शास्त्री कथा का वाचन करेंगे
कथावाचक उत्तम कृष्ण शास्त्री (वृंदावन) होंगे। मौके पर पंडित संतोष पांडे, जीएम श्रीभगवान प्रसाद, पीएम आर के सिंह, उपाध्यक्ष भरत सिंह, रिंटू पाठक, राजू चौहान, गुड्डू सिंह, इंद्रदेव प्रसाद, बीरेंद्र अटल, धर्मजीत सिंह, रामप्रवेश ठाकुर, संतोष प्रसाद, बबाई, दिलीप मल्लिक, बबलू बाउरी, राजेश्वर साव, संजय चौधरी, रवि चौहान, निलेश कुमार आदि थे।